affiliate marketing meaning in hindi
आप लोगो ने affiliate marketing का नाम तो जरुर सुना होगा. और कई बार आप लोगो के मन में ये उत्सुकता जरुर जागृत हुवा होगा की affiliate marketing क्या है?
अगर आसन भासा में बताऊ तो affiliate marketing एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आप दुसरो का सामान बेच कर कुछ पैसे कमा सकते है. उदाहारण के लिए किसी एक वक्ति ने आप को लैपटॉप दिया और बोला की आप इसको किसी को बेच दो मै आप को 50% दुगा. आप ने लैपटॉप को 30,000 में बेचा तो उसमे से आप को 1500 rupai मिलेगा. इशी को affiliate marketing कहते है!!

how to start affiliate marketing
affiliate marketing करने के लिए बहूत से ऐसे प्लेटफार्म है जहा से आप कुछ सामान चुनकर इसको मार्किट में बेचकर बहूत अच्छा पैसा कमा सकते है. जैसे: amazon. flipkart. bluehost. hostinger. clickbank
अपने सामान को सेल करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है की आप ब्लॉग और वेबसाइट बनाये और उसमे इन सब प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल लिखे और उसमे प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से बताये और प्रोडक्ट का लिंक डाले. ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए आप को सिर्फ डोमेन और होस्टिंग की जरुरत होगी. सबसे अच्छा होस्टिंग एंड डोमेन प्रोवाइडर bluehost और hostinger है. मैंने होस्टिंग और डोमेन buy करने का लिंक निचे दिया है जहा से आप होस्टिंग एंड डोमेन को कम रेट में खरीद सकते है!
buy hostinger hosting & domain
buy bluehost hosting & domain
अगर आप लोगो के पास पैसा invest करने के लिए नही है तो आप instagram. facebook group. whatsapp group. Quora आदि पर छोटे छोटे पोस्ट लिखकर इन सब जगह शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते है. लेकिन इन सब में तभी तक पैसा आता रहेगा जब तक आप शेयर करते रहेगे और कोई खरीद नही लेता. लेकिन ब्लॉग और वेबसाइट में जैसे जैसे आप का आर्टिकल रैंक करता जायेगा वैसे वैसे आप को पैसा आता जायेगा और यकीन मानिये आप बहूत ही जल्द एफिलिएट मार्कटिंग से कड़ोरो कमाने वाले है!!